काटई में एमआईडीसी की पाइपलाइन फूटी, हजारों लीटर पानी बरबाद

Spread the love

काटई में एमआईडीसी की पाइपलाइन फूटी, हजारों लीटर पानी बरबाद

पाइपलाइन फूटने से परिसर में जलजमाव जैसा मंजर

आकीब शेख

कल्याण – डोंबिवली के काटई में एमआईडीसी की जलापूर्ति करने वाली पाइपलाइन फुट जाने से हजारों लीटर पानी बरबाद हो गया। बताया जाता है कि यह नवी मुंबई शहर को जलापूर्ति करने वाली पाइपलाइन है। गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि में 1700 मिमी. व्यास वाली यह पाइप अचानक फुट गई। पानी का दबाव इतना ज्यादा थी कि पानी की बौछारें ऊंचाई तक पहुंच रही थी, जिससे आसपास की सड़क पर जलजमाव जैसा नज़ारा नजर आ रहा था। इसकी सूचना मिलते ही संबंधित एमआईडीसी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पानी आपूर्ति को बंद किया और पाइप की मरम्मत में जुट गए। हालांकि तब तक हजारों लीटर पानी बरबाद हो चुका था। खबर लिखे जाने तक पाइपलाइन की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा था। चूंकि यह नवी मुंबई को जलापूर्ति करने वाली पाइपलाइन है, इसलिए नवी मुंबई के कुछ हिस्सों में पानी आपूर्ति पर इसका असर पड़ा है ऐसी जानकारी भी मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon