एपीएमसी मार्केट परिसर से चार लुटेरे गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी

Spread the love

एपीएमसी मार्केट परिसर से चार लुटेरे गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी

वारदात से पहले ही बाजारपेठ पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा

आरोपियों के पास से चाकू,छुरा और मिर्ची स्प्रे बरामद

आकीब शेख

कल्याण – व्यापारियों को लूटने से पहले ही कल्याण की बाजारपेठ पुलिस ने चार डकैतों को गिरफ्तार कर तीन अन्य की तलाश शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी कल्याण के एपीएमसी मार्केट में अनाज के बड़े व्यापारियों को लूटने की योजना बना रहे थे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली और बाजारपेठ पुलिस ने अजीम रऊफ गाजी, अरफ़ात युसूफ शेख उर्फ काल्या, अनवर शौकत शहा एवं अरबाज इस्माइल शेख उर्फ बटला नामक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाजारपेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कडलग के अनुसार सूचना मिलने के बाद सहायक पुलिस निरीक्षक नवनाथ रूपवते की टीम ने बुधवार की शाम 6 बजे के करीब एपीएमसी मार्केट के अनाज मंडी में जाल बिछाकर चार लूटेरों को गिरफ्तार किया। ये लूटेरे ट्रक से अनाज लेकर मंडी में आने वाले व्यापारियों को लूटने की फिराक में थे। लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस को पता चल गया, और पुलिस ने जाल बिछाकर चारों लूटेरों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनके पास से 2 छूरा,1 चाकू, मिर्ची का स्प्रे बोटल, मोबाइल फोन और एक ऑटोरिक्शा के साथ कुछ नकदी रकम भी बरामद किया है। बाजारपेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कडलग ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारो लूटेरे रेतीबंदर और गोविंदवाड़ी के रहने वाले हैं। वहीं इनके तीन अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon