चक्की पर आटा पिसाने को लेकर हुआ झगड़ा

Spread the love

चक्की पर आटा पिसाने को लेकर हुआ झगड़ा

चक्की चालक द्वारा ग्राहक की पूरी तरह पिटाई

बाजारपेठ थाना क्षेत्र के मछली बाजार परिसर की घटना

आकीब शेख

कल्याण – कल्याण के मछली बाजार में मंगलवार की शाम चक्की पर आटा पिसाने को लेकर ग्राहक और चक्की चालक के बीच जोरदार मारपीट हो गई, जिसमें अश्पाक शेख नामक 51 वर्षीय व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है। घायल की शिकायत पर बाजारपेठ पुलिस ने चक्की चलाने वाले अब्बासअली इब्राहिम शेख, शहजाद इब्राहिम शेख और शहजाद अली शहा के विरुद्ध आईपीसी की धारा 326 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार अश्पाक शेख ने चक्की पर आटा पिसाने के लिए अनाज का थैला रखा था। चक्की चालक अब्बासअली ने उन्हें एक घंटे के बाद बुलाया। एक घंटा बीत जाने के बाद जब अश्पाक चक्की पर आया तो अब्बास ने कहा कि अनाज अभी पिसा नहीं गया है, कुछ समय और लगेगा। इसी बात को लेकर पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई, उसके बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा। मारपीट की इस घटना में आरोपियों ने लाठी-डंडे से अश्पाक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई है। इस घटना में बाजारपेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon