बस की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
कल्याण पश्चिम में दुर्गाडी चौक के पास हुआ हादसा
खड़कपाड़ा थाने में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
आकीब शेख
कल्याण – कल्याण पश्चिम के दुर्गाडी चौक, कल्याण-भिवंडी रोड़ पर तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला का नाम दुर्गा माथुर बताया गया है, जो बेतुरकरपाड़ा की रहने वाली थी। इस घटना में महिला के पति जितेंद्र माथुर की शिकायत पर खड़कपाड़ा पुलिस ने बस चालक कासिम अहमद अंसारी (35), निवासी आजाद नगर भिवंडी के ऊपर धारा 304 (अ) के अनुसार ग़ैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह हादसा मंगलवार की रात लगभग 8 बजे दुर्गाडी ब्रिज से कल्याण स्टेशन जाने वाली सड़क पर हुआ। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर कासिम अहमद जल्दबाज़ी में लापरवाही से बस चला रहा था। इस दौरान उसने राह चलती महिला को कुचल दिया। बस की चपेट में आने से महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिलहाल इस मामले में खड़कपाड़ा पुलिस ने ड्राइवर के ऊपर ग़ैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है, और जांच कर रही है।