चोरी हो चुका तीन करोड़ का मुद्देमाल नागरिकों को मिला वापस
महाराष्ट्र पुलिस स्थापना दिवस पर हस्तांतरित कार्यक्रम
ठाणे पुलिस कमिश्नर आशुतोष डुंबरे रहे मौजूद
आकीब शेख
कल्याण – मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस के स्थापना दिवस पर कल्याण में पुलिस विभाग ने नागरिकों को उनका चोरी हो चुका 3 करोड़ से ज्यादा का माल हस्तांतरित किया। कल्याण पश्चिम की एपीएमसी मार्केट में स्थित साइ नंदन हॉल में आयोजित हस्तांतरण एवं सेल्फ हेल्प डेस्क लोकार्पण कार्यक्रम में ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे के अलावा, जॉइंट सीपी दत्तात्रेय कराले, ईस्ट रीजन के एडिशनल सीपी दत्तात्रेय शिंदे, परिमंडल-3 के डीसीपी सचिन गुंजाल, कल्याण के एसीपी कल्याणजी घेटे, डोंबिवली के एसीपी सुनील कुराडे सहित पुलिस के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। कल्याण परिमंडल-3 के अंतर्गत आने वाले कोलसेवाड़ी, बाजारपेठ, खड़कपाड़ा, महात्माफुले, मानपाड़ा, तिलकनगर, रामनगर और विष्णुनगर इन आठों पुलिस थानों की हद में बड़े पैमाने पर चोरी, सेंधमारी, चैन व मोबाइल स्नैचिंग, वाहन चोरी की घटनाएं हो चुकी है। ऐसे 900 से अधिक मामलों की बारीकी से जांच कर चोरी हो चुका माल बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। हस्तांतरण कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने स्वयं लोगों को उनकी कीमती वस्तुएं सुपुर्द की। पुलिस के मुताबिक एक ही दिन में 3 करोड़ 16 लाख 79 हजार 795 रुपये मूल्य का माल नागरिकों को हस्तांतरित किया गया। जिसमें सोने व चांदी के आभूषण, कीमती मोबाइल फोन, वाहनें और अन्य वस्तुएं शुमार है। इस दौरान नागरिकों की सुविधा के लिए सेल्फ हेल्प डेस्क का लोकार्पण पुलिस कमिश्नर आशुतोष डुंबरे के करकमलों से संपन्न हुआ।