म्हाडा की इमारतों से लाखों रुपये की केबल वायर चोरी
मानपाड़ा पुलिस ने पुणे से किया चोरों को गिरफ्तार
आकीब शेख
कल्याण – खोणी गांव में म्हाडा द्वारा बनाई गई इमारतों से लाखों रुपये के आर्थिंग केबल वायर चोरी करने के आरोप में मानपाड़ा पुलिस ने चंदू शिंदे (28) और भास्कर महाडिक (29) नामक दो को गिरफ्तार किया है। दोनों पुणे जिले के हवेली तालुका के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बतादें कि खोणी गांव में म्हाडा के द्वारा 13 इमारतें निर्माण की गई है। म्हाडा प्रोजेक्ट के एच.आर.असिस्टेंट राकेश वाघ ने पुलिस को बताया कि अज्ञात ने इमारतों के इलेक्ट्रिक डक का लॉक तोड़कर वायरिंग के लिए उपयोग की गई पीवीसी पाइप जला दी और 15 लाख 32 हजार 160 रुपये मूल्य की पॉलीकैप कंपनी की आर्थिंग केबल चोरी कर ली। चोरी की शिकायत मिलते ही मानपाड़ा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अशोक होनमाने के मार्गदर्शन में डीबी की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई। तकनीकी जांच और गोपनीय सूचना के जरिए पुलिस ने चोरों को पुणे के हवेली तालुका से गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने 6 लाख 34 हजार रुपये मूल्य की पॉलीकैप वायर और एक स्विफ्ट कार समेत कुल 10 लाख 64 हजार का माल बरामद किया है।