सामना में लिखे लेख को लेकर फिर विवादों में संजय राऊत। प्रधानमंत्री पर टिप्पणी को लेकर यवतमाल में एफआईआर दर्ज
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत के खिलाफ महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में FIR दर्ज की गई है। संजय राऊत पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखा था।
संजय राऊत शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के स्वामित्व वाले मुखपत्र सामना अखबार के कार्यकारी संपादक हैं। उन्होंने 11 दिसंबर को सामना में लिखे लेख संपादकीय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी।
इस FIR को लेकर संजय राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हमारा आदर है। हम जो बोलते है वो निजी नही होता है, बल्कि राजनीतिक होता है। दो दिन पहले अमित शाह ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को लेकर टिप्पणी की थी, क्या उन पर कोई केस दर्ज किया गया?
सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में SIT गठित की गई है। इस मुद्दे पर संजय राऊत ने कहा सरकार को SIT बनाना है तो बनाए, जिसे जांच करना है करे। हर शिवसैनिकों पर स्वतंत्र जांच करें। यह सरकार SIT बनाने में ही व्यस्त है।