युवक का अपहरण कर की मारपीट और लूटपाट
महात्मा फुले पुलिस ने दो आरोपियों को लगाई हथकड़ी
आकीब शेख
कल्याण – एक युवक का अपहरण और मारपीट करने के बाद उसे लूटने वाले दो लोगों को कल्याण की महात्मा फुले पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम विनायक मदने व बबलू जेडे बताया गया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर नीरज यादव नामक युवक का अपहरण किया और चाकू दिखाकर उसे लूट लिया। महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश सालवी ने बताया कि आरोपियों ने नीरज को फोन कर शहाड स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास बुलाया। उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपने साथ म्हारल गांव की तरफ ले गए। वहां आरोपियों ने नीरज को मारा-पीटा एवं चाकू की नोक पर उसके पास से नकद और एटीएम कार्ड छीन लिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद महात्मा फुले पुलिस ने मामला दर्ज किया और दो दिनों की जांच के पश्चात विनायक और बबलू को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। वही उनके दो साथीदारों की पुलिस तलाश कर रही है।