लॉज के बंद कमरे में मिली 32 वर्षीय महिला की लाश
रेलवे स्टेशन परिसर के तृप्ति लॉज की घटना
महिला के साथी को तलाश रही महात्मा फुले पुलिस
आकीब शेख
कल्याण – कल्याण की एक लॉज के बंद कमरे में 32 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से खलबली मच गई है। मृतका की पहचान ज्योति तोरडमल के रूप में हुई है, जो शनिवार दोपहर भूपेंद्र गिरी (40) नामक व्यक्ति के साथ लॉज में आई थी। फिलहाल भूपेंद्र फरार बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद महात्मा फुले पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस महिला की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। बतादें कि कल्याण पश्चिम रेलवे स्टेशन परिसर में अमर पैलेस होटल की दूसरी मंजिल पर तृप्ति लॉज है। पुलिस के मुताबिक ज्योति और भूपेंद्र ने शनिवार दोपहर करीब 3 बजे तृप्ति लॉज में कमरा बुक किया था। रविवार सुबह जब लॉज के स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर लॉज के कर्मचारी और मैनेजर ने दरवाजा खोल कर देखा तो महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में पाई गई। इसके बाद महात्मा फुले पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और महिला का साथी भूपेंद्र गिरी की तलाश में जुट गई है। पुलिस को शक है कि भूपेंद्र ने ही महिला की हत्या कर वहां से फरार हो गया है। खबर लेकर जाने तक पुलिस भूपेंद्र गिरी को ढूंढने में लगी हुई है।