फर्जी आयकर अधिकारीयों की टीम 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार 

Spread the love

फर्जी आयकर अधिकारीयों की टीम 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार 

व्यवसायी के घर फर्जी अधिकारीयों ने की थी छापेमारी, 18 लाख की नकदी और जेवर लेकर हुए थे फरार। अन्य अपराधों की संलिप्तता की जाँच में जुटी सायन पुलिस 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – सायन पुलिस ने उन सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने एक व्यापारी के घर फर्जी आयकर अधिकारी बनकर 18 लाख रुपये की लूट की थी। आरोपीयों के खिलाफ धोखाधड़ी और प्रतिरूपण का मामला दर्ज किया गया है। 26 नवंबर की सुबह तकरीबन 11 बजे शिकायतकर्ता श्रीलता पटवा के घर में चार लोग आयकर अधिकारी बनकर घुसे और उन्होंने अपना फर्जी पहचान पत्र दिखाकर यह कहकर घर में प्रवेश किया कि वह आयकर अधिकारी है। इसके बाद उन्होंने घर में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें एक तरफ बैठा दिया। आरोपियों ने कहा कि घर में जितनी नकदी और आभूषण हैं, उन्हें बाहर निकाल कर रख दें, जिससे भयभीत परिवार के सभी सदस्यों ने फर्जी आयकर अधिकारीयों के कहे अनुसार नकदी व आभूषण निकालकर उनके सामने रख दिए।

इसके बाद आरोपियों ने पटवा परिवार द्वारा जमा किए गए सभी दस्तावेजों की जांच की और बताया कि आपको आयकर विभाग द्वारा नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद कानूनी मामले निपटाने के लिए आरोपी पटवा के बेटे को अपने साथ ले गये। इसके बाद आरोपी सारी संपत्ति लेकर फरार हो गये। इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है | इसमें आयकर अधिकारी, मुखबिर, प्राप्तकर्ता भी शामिल हैं। डिप्टी कमिश्नर (सर्किल-4) प्रशांत कदम ने बताया कि जांच की मामले की जा रही है कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा कहीं और भी इस तरह से लूटपाट तो नहीं की गई है।

पीड़ित पटवा के बेटे के दोस्त ने आरोपी को इसकी जानकारी दी थी, सायन पुलिस ने इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त मोटर वाहन भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के नाम संतोष पाटले – 37, राजराम मांगले – 47, अमरदीप सोनावणे – 29, भाऊराव इंगले – 52, सुशांत लोहार – 33, शरद एकावडे – 33, अभय कासले – 31 और राम कुमार गुजर – 38 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon