ऑटो रिक्शा में यात्री बनकर युवक के साथ लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार, तीसरा आरोपी फरार

Spread the love

ऑटो रिक्शा में यात्री बनकर युवक के साथ लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार, तीसरा आरोपी फरार

भिवंडी – कल्याण रोड पर रात को आटो रिक्शा में सवारी बनकर साथ में बैठे यात्री से लूटपाट करने वाले दो लोगों को कोनगांव पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस लूटपाट कांड के आरोपियों का तीसरा साथी फरार है, जिसकी कोनगावं पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

भिवंडी पूर्व विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि 26 नवंबर को रात में मानकोली और राजनोली के बीच रात को ऑटोरिक्शा से सफर कर रहे सिंटू मौर्य को रिक्शा चालक ने अपने दो साथियों के साथ सड़क पर रिक्शा रोककर चाकू के बल पर मारपीट कर लूट लिया था। इस मामले में कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज अपराध की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पवार और पुलिस निरीक्षक दीप बने के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव चुंबले, पुलिस कांस्टेबल मधुकर घोडसरे, जगदीश पाटिल, पुलिस नायक नरेंद्र पाटिल, पुलिस कांस्टेबल राहुल वक्से, हेमराज पाटिल, कुशल जाधव, हेमंत खडसरे, अच्युत गायकवाड़, रमाकांत सालुंखे की टीम ने गुप्त मुखबिर की सूचना पर शेखर गोवर्धन पवार, 26 निवासी कल्याण पूर्व और मनीष भोलानाथ गुप्ता 27, निवासी उल्हासनगर क्रमांक 4 को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने लूटपाट की घटना को कबूल कर लिया है साथ ही दोनों आरोपियों ने इस लूट के अलावा दादर सागरी पुलिस स्टेशन, भिवंडी तालुका, रायगढ़, वाशिंद तालुका शाहपुर और रबाले पुलिस स्टेशन से एक कार और एक रिक्शा भी चोरी करने की घटना को कबूल किया है। सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार ने कहा कि इन आरोपियों का एक साथी अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है और संभावना है कि आगे की जांच में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ कुछ और मामले दर्ज किए जाएंगे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को भिवंडी कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस विरासत में भेजने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon