राज्य में लोकसभा सीटों के बंटवारे वाले बयान से पलटे देवेंद्र फडणवीस
पहले कहा था 48 मे से 26 पर भाजपा तो बाकि 22 पर शिंदे गुट और अजित पवार गुट लड़ेगा चुनाव। अब कहा अभी सीट बंटवारे पर कोई फिसला नहीं
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर किए गए दावे से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पलट गए हैं। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है, मैंने सिर्फ इतना कहा था कि जो लोग अपनी सीटों पर चुनाव लड़े, उनकी सीटें उनके पास ही रहेंगी। अगर इसमें कोई बदलाव करना होगा तो हम इस पर बात करेंगे।
इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों को लेकर भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट और राकांपा अजित पवार गुट में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है। एक इंटरव्यू में फडणवीस ने कहा था कि भाजपा प्रस्तावित 26 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शिवसेना और राकांपा को 22 सीटें दी जाएंगी।
फडणवीस ने कहा था कि 48 लोकसभा सीटों पर सर्वे पूरा किया गया है,हमें जीतने वाले उम्मीदवारों की जानकारी मिल चुकी है। 48 सीटों में से 40-42 सीटों पर अलायंस जीत दर्ज करेगी। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत करेंगे।
इससे एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार ने कहा था कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र की रूलिंग पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं हुई है।
अजित पवार ने कहा था कि हमारी गठबंधन की सरकार स्थिर है, क्योंकि सभी 200 विधायक एक साथ हैं और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में राज्य अच्छा काम कर रहा है। मैं 15 दिनों तक डेंगू की वजह से बीमार रहा। हालांकि, कुछ लोगों का यह कहना था कि मुझे राजनीतिक बीमारी है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।
कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि मैं शिकायत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला था, लेकिन मैं शिकायत करने वालों में से नहीं हूं। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, इसलिए भी महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर अभी तक कोई बातचीत नहीं हो सकी है।