सनकी प्रेमी ने प्रेमिका की बहन को बीच सड़क पर पीटा
पिटाई कर मोबाइल लेकर फरार हुआ आरोपी
कोलसेवाड़ी पुलिस ने किया उसे गिरफ्तार
आकीब शेख
कल्याण – एक तरफा प्यार में प्रेमी ने प्रेमिका की बहन को सरेआम बीच सड़क पर पिटाई की और मोबाइल लेकर फरार हो गया। घटना कल्याण पूर्व के कोलसेवाड़ी थाना क्षेत्र की है। पीड़िता की शिकायत पर कल्याण की कोलसेवाड़ी पुलिस ने हेमंत गमरे नामक युवक को हथकड़ी लगाकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। कोलसेवाड़ी पुलिस के मुताबिक आरोपी हेमंत गमरे एक लड़की का पीछा करने लगा। उसके नजदीक पहुंचने के बाद हेमंत ने लड़की से कहा कि “मैं तेरी बहन से प्यार करता हूं, लेकिन वह मुझसे बात नहीं करती उससे जाकर बोल कि मेरे साथ शादी कर ले”। हेमंत की यह बात सुनकर लड़की हैरान हो गई और वह आगे की दिशा में चलने लगी। इसी दौरान हेमंत ने लड़की की पिटाई करना शुरू कर दिया। सड़क पर सरेआम लड़की की पिटाई करने के बाद उसका मोबाइल छीनकर हेमंत फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता और स्थानिक लोगों ने पुलिस को सूचित किया। शिकायत मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने हेमंत गमरे को गिरफ्तार कर लिया है।