मुंबई में फिर से एसआरए की 24 मंजिला ईमारत में लगी भीषण आग, 135 लोगों की बचाई गई जान 

Spread the love

मुंबई में फिर से एसआरए की 24 मंजिला ईमारत में लगी भीषण आग, 135 लोगों की बचाई गई जान 

योगेश पाण्डेय – संवाददाता 

मुंबई – मुंबई में गुरुवार को एक बड़ा हादसा देखने को मिला, यहां एक 24 मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। इस कारण वहां कम से कम 135 लोग फंस गए। घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय अधिकारियों को मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि आग घोडपदेव इलाके में महाराष्ट्र आवासीय एवं क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमएडीए) कॉलोनी में न्यू हिंद मिल कंपाउंड में स्थित इमारत की तीसरी मंजिल पर सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर लगी। इस स्थान पर सरकार ने लोगों, मुख्य रूप से मिल श्रमिकों को फ्लैट दिए हैं।

उन्होंने कहा कि इस इमारत में कम से कम 135 लोग फंस गए थे जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों में से 25 लोगों को छत से, 30 लोगों को 15वीं मंजिल के आश्रय क्षेत्र से और 80 लोगों को 22वीं मंजिल के आश्रय क्षेत्र से निकाला गया है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पांच दमकल की गाड़ियों और तीन पानी के टैंकरों को घटनास्थल पर भेज दिया गया। इसके बाद सुबह 7.20 बजे दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है। हालांकि ऐसी संभावना जताई गई है आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आग इमारत की पहली से 24वीं मंजिल तक इलेक्ट्रिक मीटर केबिन, वायरिंग, केबल, इलेक्ट्रिक डक्ट में स्क्रैप सामग्री, कचरा और कचरा डक्ट में मौजूद सामग्री तक ही सीमित थी। बता दें कि बीते कुछ दिनों से मुंबई में अक्सर आग लगने की घटनाएं देखने को मिल रही है। इससे पहले पुणे में स्थित एक मॉल में आग लग गई थी। यहां पुणे के वेस्टेंड मॉल के अंडरग्राउंड फ्लोर में बने एक रेस्तरां में बुधवार की देर शाम आग लग गई थी। इस घटना के बाद करीब 7 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon