स्कूल के सुरक्षिकर्मी ने पांच छात्राओं से स्कूल परिसर में की छेड़खानी
स्कूल प्रशासन की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने 33 वर्षीय आरोपी को किया गिरफ्तार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – बांद्रा स्थित एक स्कूल के सुरक्षाकर्मी द्वारा स्कूल मैं पड़ने वाली 5 छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज जराये जाने के बाद बांद्रा पुलिस ने बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 33 वर्षीय सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त घटना बांद्रा इलाके के एक स्कूल में हुईं। शिकायत के मुताबिक 2 से 7 नवंबर के बीच आरोपी सुरक्षाकर्मी ने पहले सेमेस्टर का परीक्षा पेपर देने के दौरान पांच लड़कियों से आपत्तिजनक बातचीत की थी, इतना ही नहीं उसने मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए भी इन लड़कियों से संपर्क करने की कोशिश की। बातचीत के दौरान आरोपी ने दोहरे अर्थ वाले शब्दों का भी इस्तेमाल किया। इस मामले में बांद्रा पुलिस को शिकायत मिलने के बाद उन्होंने तुरंत छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
सभी पीडित छात्राएं 15 से 17 साल की उम्र की हैं। आरोपी सुरक्षिकर्मी की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद थी जिसे पुलिस द्वारा खांगला गया, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी सुरक्षाकर्मी को स्कूल से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी भाईंदर का रहने वाला है और आरोपी के खिलाफ इससे पहले इस तरह की कोई भी आपराधिक शिकायत दर्ज नहीं है। पीड़ित छात्राओं ने इस बाबत स्कूल प्रशासन से शिकायत की थी, जिसके बाद स्कूल संचालक द्वारा पीडित दी गई शिकायत के आधार पर मुलींनी पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर कार्यवाई की।