कोलसेवाड़ी थाने में खड़ी बाइक से निकला सांप
सर्पमित्र ने किया सांप का रेस्क्यू
आकीब शेख
कल्याण – कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में एक अपराध में जब्त की गई स्पोर्ट्स बाइक में अचानक सांप मिलने से पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरा मच गई। गनीमत रही कि समय रहते सर्पमित्र ने सांप को रेस्क्यू कर वन अधिकारी के आदेश पर जंगल में छोड़ दिया। बतादें कि कल्याण की कोलसेवाड़ी पुलिस ने एक अपराध की जांच में कावासाकी निंजा स्पोर्ट्स बाइक जब्त की है। बाइक पुलिस स्टेशन परिसर में खड़ी है। पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी ने अचानक बाइक में एक सांप देखा। जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बाइक के आसपास इकट्ठा हो गए, यह देखने के लिए कि यह किस प्रजाति का सांप है। लेकिन जैसे ही सांप बाइक से बाहर निकला तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई, और उनमें से कुछ लोगों ने सर्प मित्र को सूचित किया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने लगभग आधे घंटे की कोशिश के बाद सांप को रेस्क्यू कर लिया। उसके बाद वन विभाग के अधिकारी के आदेशानुसार सांप को जंगल में छोड़ दिया।