लाखों रूपये एम.डी. ड्रग्स के साथ एक पकड़ा गया
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : मीरा – भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच युनिट “2” वसई टीम ने लाखों एम.डी.ड्रग्स के साथ एक 48 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में युनिट “2” के पी.आई.शाहूराज रनवरे के नेतृत्व में एपीआई सुहास कांबले की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी है। पुलिस के मुताबिक,2 नवंबर को नायगांव स्टेशन रोड, कोलीवाडा मच्छी मार्केट के पास, नायगांव पश्चिम स्थित एक 48 वर्षीय शख्स (रफीक मोहम्मद अली शेख) को 10 ग्राम वजन मेफेड्रॉन (एम.डी.ड्रग्स) के साथ धर दबोचा, पुलिस ने बताया कि एम.डी.ड्रग्स की कुल कीमत 1,20,000 रुपये आकी गयी है। यह कार्रवाई उपरोक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस ने बताया कि युनिट 2 में कार्यरत पुलिस कर्मीय सचिन पाटिल की शिकायत पर वसई पुलिस स्टेशन में उपरोक्त आरोपी के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।