ग्राहकों ने सोनार के सिर पर किया बीयर की बोतल से हमला
पहले से गिरवी अंगूठी के एवज में दूसरी बार मांगा था कर्ज
आकीब शेख
कल्याण – गिरवी रखी अंगूठी के ऊपर दोबारा कर्ज नहीं देने पर दो ग्राहकों ने सोनार के सिर पर बीयर की बोतल से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। घटना कल्याण पश्चिम के घेलादेवी चौक की है। जानकारी के मुताबिक कल्याण पश्चिम के चीखले बाग निवासी संतोष कोंडाजी हुले, 1 नवंबर की रात 11 बजे अपने कारखाने के बाहर खड़े थे। इस दौरान आरोपी मयूर पाटील और उसका साथी किरण घोगरे वहां पहुंचे और पहले की गिरवी रखी हुई अंगूठी के एवज में दूसरी बार 20 हजार रुपये की मांग की। चूंकि सोनार एक बार पैसा दे चुका था, इसलिए उसने दोबारा पैसा देने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज आरोपियों ने पहले तो गाली-गलौज की, उसके बाद किरण नामक आरोपी ने बीयर की बोतल से सिर पर हमला कर दिया जिससे सोनार संतोष हुले बुरी तरह घायल हो गए। इस मामले में घायल संतोष की शिकायत पर बाजारपेठ पुलिस ने मयूर पाटील और किरण घोगरे के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है, और आरोपियों की तलाश कर रही है।