शहर की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण में नागरिक भी अपना योगदान दें – आयुक्त दांगड़े
सौंदर्यीकरण के लिए बनाए जा रहे दीवारों पर आकर्षक चित्र
दिवाली के मौके पर केडीएमसी की पहल
आकीब शेख
कल्याण – शहर की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण में नागरिकों को भी योगदान देना चाहिए ऐसा बयान कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका के आयुक्त डॉ.भाऊसाहब दांगड़े ने दिया। बतादें कि मनपा विद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रशांत भागवत की पहल पर और बिजली ठेकेदारों के सहयोग से कल्याण पश्चिम में अल्टीज़ा-डी मार्ट चौक से अग्रवाल कॉलेज परिसर की दीवारों पर आकर्षक चित्र बनाने का काम शनिवार से शुरू हुआ। दिवाली के मौके पर महापालिका ने विशेष सफाई अभियान चलाया है। महानगरपालिका, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और अन्य सेवाभावी संगठन इसमें बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। मनपा आयुक्त भाऊसाहब दांगड़े ने बताया कि शहर को सुंदर बनाने की इस पहल के तहत इन दीवारों पर पेंटिंग का काम किया जा रहा है। इसी तरह, उन्होंने नागरिकों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए नागरिकों से पर्यावरण अनुकूल तरीके से दिवाली मनाने, एकल उपयोग वाले प्लास्टिक का उपयोग करने से बचने और ध्वनि और वायु प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की। इस समय केडीएमसी के स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर डाॅ.प्रशांत पाटिल, डॉ.अश्विन कक्कड़, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख संजय जाधव, घनकचरा व्यवस्थापन की सहायक आयुक्त सुषमा मांडगे, बी वार्ड के सहायक आयुक्त राजेश सावंत, पूर्व नगरसेवक सुनील वायले और कई नागरिक, महापालिका के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस पहल में जे स्कूल ऑफ आर्ट के छात्रों द्वारा लगभग 6000 वर्ग फुट की दीवार पर आकर्षक पेंटिंग की जाएगी, इससे शहर की स्वच्छता और मनपा की शहर सौंदर्यीकरण गतिविधियों के प्रति नागरिकों में सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करने में मदद मिलेगी।