लोकल ट्रेंन में भीड़ का फायदा उठाकर करते थे मोबाइल चोरी
कल्याण रेलवे पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार
आकीब शेख
कल्याण – लोकल ट्रेन में भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले दो मोबाइल चोरों को कल्याण जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम गौतम सिंह और समीर खान बताया गया है। इस मामले में जीआरपी की इंचार्ज अर्चना दुसाने ने बताया कि 24 अक्टूबर को कल्याण रेलवे पुलिस थाने में मोबाइल चोरी की दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज हुई थी। जिसमें एक यात्री कल्याण से कसारा के दरमियान यात्रा कर रहा था, तो दूसरा कल्याण से बदलापुर की दिशा में यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान ट्रेन में चढ़ते समय भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने बड़ी चालाकी से यात्रियों के पॉकेट से मोबाइल चुरा लिया। मोबाइल चोरी की शिकायत मिलते ही रेलवे पुलिस की टीम ने मामले की गहन जांच शुरू की और सीसीटीवी एवं मुखबिरों से जानकारी हासिल कर दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया और चोरी के चार मामलों का खुलासा किया। फिलहाल अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।