एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर पैसे चुराने वाला गिरफ्तार
बाजारपेठ पुलिस की कार्रवाई
आकीब शेख
कल्याण – बाजारपेठ पुलिस की टीम ने एटीएम मशीन से पैसे चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त का नाम सुनील वर्मा जो कल्याण पश्चिम के मौलवी कंपाउंड का रहने वाला बताया जा रहा है। बाजारपेठ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले एक एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर पैसे चोरी करने की घटना घटित हुई थी। इस केस की जांच के दौरान बाजारपेठ थाने के पुलिस हवलदार प्रेम बागुल को आरोपी के विषय में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद थाना इंचार्ज सुनील पवार के मार्गदर्शन में डिटेक्शन टीम के एपीआई नवनाथ रूपवते, पुलिस हवलदार पावशे, सचिन सालवी, परमेश्वर बाविस्कर, रवि भालेराव पुलिस नाइक चिंतामण कातकडे और अरुण आंधले की टीम ने जाल बिछाकर अभियुक्त सुनील वर्मा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक एक्टिवा स्कूटी और एटीएम मशीन से चुराई गई रकम बरामद की है। अभियुक्त से पूछताछ में पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने ऐसी कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।