मुंबई तक पहुंची मराठा आरक्षण आंदोलन की आंच
एक दिन में सबसे ज्यादा 9 आत्महत्याएँ, पिछले 13 दिनों में अब तक 25 लोगों ने दी जान। मुंबई में बुधवार तड़के मंत्री हसन मुश्रीफ के काफिले की गाड़ियों में तोड़फोड़
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार को एक महिला समेत 9 और लोगों ने आत्महत्या कर ली। 19 से 31 अक्टूबर तक यानी पिछले 13 दिनों में कुल 25 लोग सुसाइड कर चुके हैं। यह संख्या 1990 के मंडल आंदोलन के दौरान की गईं आत्महत्याओं के आंकड़े के बाद सबसे ज्यादा है। इस साल सितंबर में शुरू हुआ आंदोलन 10 जिलों में हिंसक हो गया है।
30 अक्टूबर को बीड में हुई हिंसा मुंबई तक पहुंच गई है। कोलाबा इलाके में बुधवार सुबह विधायकों के सरकारी आवास के सामने दो अज्ञात लोगों ने महाराष्ट्र के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर हसन मुश्रिफ के काफिले की गाड़ी में तोड़फोड़ की। इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है।