मिशन-45 प्लस के लिए बीजेपी की मोर्चाबंदी हुई तेज
28,29 अक्टूबर को चंद्रशेखर बावनकुले का कल्याण और भिवंडी दौरा
एनडीए प्रत्याशी की जीत के लिए कार्यकर्ता कटिबद्ध-जिलाध्यक्ष सूर्यवंशी
आकीब शेख
कल्याण – 28 और 29 अक्टूबर को मिशन-45 प्लस के अंतर्गत बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कल्याण और भिवंडी लोकसभा सीटों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा घर चलो संपर्क अभियान के तहत आम लोगों से भी मुलाकात करेंगे। ऐसी जानकारी बीजेपी के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चव्हाण और जिलाध्यक्ष नाना उर्फ नरेंद्र सूर्यवंशी ने दी है। गौरतलब हो कि देश में लोकसभा चुनाव को अब कुछ महीनो का समय बचा है। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कसली है। बात की जाए महाराष्ट्र की तो महाराष्ट्र में 45 प्लस सीटों पर बीजेपी की नजर है। मिशन-45 प्लस के तहत प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले महाराष्ट्र के विभिन्न लोकसभा सीटों का दौरा कर मोर्चाबंदी करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में 28 अक्टूबर शनिवार और 29 अक्टूबर रविवार को चंद्रशेखर बावनकुले भिवंडी और कल्याण लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। शनिवार को वे भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाली कल्याण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। तो रविवार को संपूर्ण कल्याण लोकसभा क्षेत्र मैं लोकसभा की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे।
एनडीए प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यकर्ता कटिबद्ध-
बीजेपी के जिलाध्यक्ष नाना सूर्यवंशी ने बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी हाइकमान ने 400 प्लस का लक्ष्य रखा है। तो वही महाराष्ट्र की 48 में से 45 प्लस सीटें जीतने की मंशा बनाई गई है। मिशन-45 प्लस के तहत भिवंडी और कल्याण लोक सभा में एनडीए का जो भी प्रत्याशी होगा उसे बहुमत के साथ जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ता कटिबद्ध है।