स्कूल वैन में 11 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी वैन ड्राइवर को तिलकनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – चेंबूर इलाके में एक स्कूल वैन ड्राइवर द्वारा वैन में अकेली छात्रा को अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ छेड़छाड़ की घटना का मामला सामने आया है। छात्रा की मां की शिकायत के आधार पर तिलकनगर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
घटना 19 अक्टूबर को चेंबूर के तिलकनगर इलाके में हुई। पीड़िता 11 साल की लड़की एक स्थानीय स्कूल में पांचवीं कक्षा की छात्रा है। 19 अक्टूबर को स्कूल से घर लौटते समय वह स्कूल वैन में अकेली थी, तभी मौका पाकर आरोपी वैन ड्राइवर तुषार भालेराव ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस इलाके में सुनसान जगह वैन खड़ी कर और लड़की को मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी ने उसे धमकाया और उसे उसके घर के पास छोड़ कर चला गया।
इस घटना के बाद पीड़ित लड़की काफी डर गई थी, मां के पूछने पर भी बच्ची कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी। लेकिन जब उसकी मां ने उसे विश्वास में लिया तब पीड़िता ने अपनी मां को घटना की पूरी जानकारी दी। पीड़ित छात्रा की मां द्वारा बुधवार को तिलकनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी वैन ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।