विरार पुलिस ने पकड़ा दो मोटरसाइकिल चोर
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : दुपहिया वाहन चोरी करने के मामले में विरार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा की टीम ने 2 शातिर चोर को गिरफ्तार कर 4 अपराधों का खुलासा किया है। यह कार्रवाई डीसीपी (परिमंडल 3) सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में विरार थाने के सीनियर पी.आई.राजेन्द्र कांबले व पी.आई. (अपराध) अभिजित मडके के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा के स.पो.नि.ज्ञानेश फडतरे की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी है। पुलिस ने बताया कि,शिकायतकर्ता पवनकुमार जटाशंकर शर्मा (25), ने 16 अक्टूबर 2023 को डोंगरपाडा, विरार (प.), स्थित मोटरसाइकिल क्र. एम.एच. 48-सी.एच. 8289 ने खड़ी किया था। लेकिन,अज्ञात चोर उपरोक्त मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गए,शिकायतकर्ता ने संबंधित शिकायत विरार थाने में दर्ज कराया था। मामले मे पुलिस ने अज्ञात चोर के ऊपर कलम 379 के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई थी। पुलिस ने बताया कि उपरोक्त अपराध के अनुसरण में, विरार अपराध जांच शाखा के अधिकारी व कर्मचारी ने अपराध स्थल पर सीसीटीवी और गुप्त मुखबिर के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर तुरंत कार्रवाई की और आरोपी अनिकेत जोशी (23) व तैवान कुरेशी (24) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि,जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई,उनके पास से उक्त अपराध के साथ-साथ विरार पुलिस स्टेशन के अन्य 3 अपराधों में 3 कुल 4 मोटर साइकिलें जब्त की गई हैं। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।