दो देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार
भिवंडी क्राइम ब्रांच ने दिया अंजाम
भिवंडी – भिवंडी क्राइम ब्रांच ने जल बिछाकर भिवंडी के फातिमा नगर से एक संदिग्ध युवक सरताज मोहम्मद सईद 22 को गिरफ्तार कर दो देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस को आशंका है की गिरफ्तार युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहता था, जिसकी पूंछतांछ आरोपी से की जा रही है।
भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस के अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार ने पत्रकारों को बताया कि क्राइम ब्रांच पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी की हत्यार से लेस एक युवक भिवंडी के फातिमा नगर इलाके में आने वाला है जैसी के बाद भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड के मार्गदर्शन में एपीआई विजय मोरे, एपीआई प्रफुल्ल जाधव, एपीआई धनराज केदार, पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र चौधरी, पुलिस उपनिरीक्षक रामचंद्र जाधव और उनकी टीम ने फातिमा नगर इलाके के कोहिनूर बेकरी के पास 100 फिट रोड पर जाल बिछा कर एक संदिग्ध युवक सरताज मो, सईद 22 को गिरफ्तार कर लिया और उसकी तलाशी लेने पर पुलीस को उस के पास से दो देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। जिसकी कुल कीमत 52 हजार रूपये बताई जा रही है। गिरफ्तार युवक के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।