क्राइम ब्रांच युनिट 2 वसई की कार्रवाई : नाईजीरियन का हत्यारा धर दबोचा गया
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : नाईजीरियन की हत्या कर वांछित हत्यारे को क्राइम ब्रांच युनिट 2 ‘वसई’ ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि हत्यारा 4 साल से फरार चल रहा था। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में युनिट 2 के पी.आई. शाहूराज रनवरे के नेतृत्व में एपीआई सुहास कांबले व सागर शिंदे की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है। पुलिस ने बताया कि,तुलिंज थाने में आकस्मिक मृत्यु रजि नं.221/2019 सीआरपीसी कलम 174 के तहत जांच अधिकारी महिला पुलिस उपनिरीक्षक संध्या पवार ने आकस्मिक मृत्यु की जांच की, और सरकार की और से शिकायतकर्ता बनकर तुलिंज थाने में कलम 302,34 के तहत अपराध में मृतक जोसेफ उर्फ चिन्डीनिजु अमएची विल्सन (देश नाईजीरियन) वर्ष 35, निवासी- प्रगति नगर नालासोपारा पूर्व का 16 अक्टूबर 2019 नूर बिल्डिंग खाली सड़क, प्रगति नगर नालासोपारा पूर्व स्थित अपराध के आरोपी ने आपस मे मिलीभगत कर अंमली पदार्थ नशे के कारण उसकी धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी, इस संबंध में 24 अक्टूबर 2019 को अपराध दर्ज किया गया था।पुलिस ने बताया कि, उक्त अपराध में जांच अधिकारी द्वारा अपराध की जांच की गई, जांच में (1). नसीरखान वलीमहोम्मद खान (2).आशिष उर्फ विक्की रोजेश मिश्रा (3).अमित अमर सिंह (4). कांचा, ऐसे 4 आरोपियों के नाम का खुलासा हुआ है। इनमें से आरोपी नासिर खान वलीमोहम्मद खान को अपराध में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. आरोप पत्र वसई कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि,चूंकि अपराध में आरोपी के पास यह नहीं पाया गया, इसलिए उसे अपराध में गिरफ्तार नहीं किया जा सका. पुलिस के मुताबिक, पुलिस आयुक्तालय क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न गम्भीर अपराधों में संलिप्त एवं फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश एवं गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठजनों द्वारा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया गया। इस अपराध में तुलिंज पुलिस स्टेशन अपराध पंजीकरण संख्या 1197 / 2019 आईपीसी धारा 302, 34 के अनुसार अपराध में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की जानकारी पुलिस स्टेशन से प्राप्त की गई थी। क्राइम ब्रांच की अपराध का पता लगाने की विशेषज्ञता के आधार पर अपराध स्थल पर जाकर गुप्त मुखबिर से जानकारी प्राप्त करने के बाद आरोपी की जांच की गई। कांचा उक्त अपराध का आरोपी है। नालासोपारा ईस्ट का पूरा नाम रोशन बैचन मंडल उर्फ कांचा पता चला. उक्त आरोपी के निवास स्थान के संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त आरोपी अपराध घटित होने के 6 माह बाद से बेंगलुरु, कर्नाटक में रह रहा था और तब से वह वर्तमान में अशपाक मोहम्मद शेख के फर्जी नाम से डॉनलेन क्षेत्र में रह रहा है।आसपास के क्षेत्र में गहन तलाशी के बाद एक गुप्त मुखबिर द्वारा आरोपी की पहचान की गई और जाल बिछाकर आरोपी (रोशन बैचन मंडल उर्फ कांचा वर्ष 28-निवासी- डॉनलेन नालासोपारा पूर्व) गिरफ्तार कर लिया गया। कथित अपराध के संबंध में जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त आरोपी 4 वर्ष पूर्व घटित उक्त अपराध में शामिल था।