भाजपा सरकार में घोटालेबाजों, अपराधियों, लुटेरों, हत्यारों, बलात्कारियों और नशे के काले कारोबार करने वालों के अच्छे दिन आ गए हैं – नाना पटोले
कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष का सरकार पर निशाना, कहा सरकार के संरक्षण के बिना राज्य में ड्रग का कारोबार संभव नहीं। असली मास्टरमाइंड कौन? इसकी जाँच कराये सरकार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – महाराष्ट्र एक सभ्य और उन्नत राज्य है और भाजपा सरकार महाराष्ट्र का नाम खराब करने का काम कर रही है। पिछले कुछ दिनों में राज्य में नशीले ड्रग्स का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है, नशे का इतना बड़ा कारोबार बिना राजनीतिक संरक्षण के नहीं हो सकता। ड्रग्स के काले कारोबार का महज मोहरा है ललित पाटिल। इसका मास्टरमाइंड कौन है यह जाँच का विषय है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मांग की है कि इसकी गहनता से जाँच की जानी चाहिए।
नासिक में ड्रग्स का बड़ा जखीरा पकड़ा गया था, जिसके बाद सोलापुर के एमआईडीसी में भी ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गयी। महाराष्ट्र में इस तरह नशीले ड्रग्स का भंडार मिलना महाराष्ट्र राज्य के लिए शर्मनाक घटना है। यह बात सामने आई है कि इस ड्रग मामले में ललित पाटिल पुणे के ससून अस्पताल में सभी सुविधाओं का आनंद ले रहा था। हमने पहले ही कहा था कि इस ललित पाटिल को जानबूझकर भगाया कर गया है। आज हमारी बात सच साबित हो गई है, ज़ब खुद ललित पाटिल ने कहा है कि उसे अस्पताल से भगाया गया था। इन सभी मामलों पर विराम लगना चाहिए। नशे के काले कारोबार को किसका संरक्षण प्राप्त है? ललित पाटिल के पीछे कौन सी ताकत काम कर रही है? इसका खुलासा होना चाहिए, ऐसी मांग नाना पटोले ने उठाते हुए सीधे सरकार पर निशाना साधा है।
एक ओर तो भाजपा सरकार युवाओं को काम नहीं दे रही है, बेरोजगारी काफी बढ़ गई है। सरकारी कर्मचारियों की भर्ती नहीं की जा रही है, निजी कंपनियों द्वारा अनुबंध के आधार पर पद भरकर युवाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं को नशे के जाल में फंसाकर बर्बाद करने का पाप कर रही है। भाजपा सरकार में घोटालेबाजों, अपराधियों, लुटेरों, हत्यारों, बलात्कारियों और नशे के काले कारोबार करने वालों के वास्तव में अच्छे दिन आ गए हैं। पटोले ने यह भी कहा कि यह सरकार जनता को बर्बाद करने पर तुली हुईं है। महाराष्ट्र को बदनाम करने वाले इन माफियाओं और उनके पीछे की ताकत का पता लगाना चाहिए।