क्राइम ब्रांच युनिट 2 के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, पांच मामलों का हुआ खुलासा
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : घरफोडी चोरी करने के मामले में क्राइम ब्रांच युनिट 2 ने एक 20 वर्षीय शातिर चोर को बोईसर इलाके से गिरफ्तार करने में कामयाब रही है। इसकी गिरफ्तारी से 5 अपराधों का खुलासा हुआ है तथा 4 लाख अधिक का माल जप्त किया है।यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में युनिट 2 के पी.आई. साहूराज रनवरे के नेतृत्व में एपीआई सुहास कांबले की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी है। पुलिस ने बताया कि,शिकायकर्ता मालती यादव (48), निवासी-रूम नं.3, महादुर्गा वेल्फेयर सोसायटी,वाकीपाडा नायगाव पूर्व स्थित के घर से अज्ञात चोर ने 25 जुलाई 2023 को आभूषण व नगदी आदि चोरी कर फरार हो गए, इस मामले में शिकायतकर्ता ने नायगांव थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, मामले में नायगांव पुलिस ने अज्ञात चोर के ऊपर केस दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक, मीरा-भाइंदर, वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट की सीमा में घर में चोरियों की बढ़ती संख्या के कारण वरिष्ठ अधिकारियों ने उक्त घर में चोरियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं, उसके अनुसार क्राइम ब्रांच युनिट-2 वसई के माध्यम से अपराध स्थल पर जाकर होने वाली प्रत्येक चोरी व चोरी के अपराध की जानकारी, गुप्त मुखबिर से जानकारी तथा अज्ञात आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। पुलिस ने बताया कि नायगांव थाने में अपराध रजि.210/2023 कलम 454, 457, 380 के अनुसार घरफोडी व चोरी के अपराध में आरोपी का नाम पता कर जाल बिछाकर बोईसर से हिरासत (धीरज गुलाब मौर्या) में लिया गया, और उसने उक्त अपराध करना कबूल कर लिया है। आरोपी धीरज चिंचोटी तालाब के पास वसई पूर्व व मूलनिवासी ज्ञानदुर रोड, जिला- भदोई, राज्य उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी से चोरी एवं अन्य चोरी के कुल 5 अपराध प्रकाश में आये, सोने-चांदी के आभूषण कीमती 4,94,000 रूपये एवं मोबाईल फोन बरामद किया गया है।