लाखों रुपये ड्रग्स के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच युनिट “2” वसई की टीम ने नालासोपारा पूर्व इलाके में छापेमारी कर एक नाइजीरियन को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है तथा उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत तुलिंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में युनिट 2 के एपीआई सुहास कांबले के नेतृत्व में युनिट 2 के अधिकारी व कर्मचारी ने की है।मिली जानकारी के अनुसार, युनिट 2 के अधिकारी व कर्मचारी ने गुप्त सूचना के आधार पर नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर, साई बिल्डिंग के पास जाल बिछाया और एक 49 वर्षीय नाईजीरियन (इग्नाटीअस ओकोनक्वो) को धर दबोचा, पुलिस ने बताया कि,उपरोक्त नाईजीरियन के पास के युनिट 2 ने 20 ग्राम वजन एम.डी.ड्रग्स जप्त किया है। पुलिस ने बताया कि ड्रग्स की कीमत 2 लाख 40 हजार रूपये आकी गयी है। उपरोक्त मामले में युनिट 2 में कार्यरत सहा.फौजदार रमेश भोसले की शिकायत पर तुलिंज पुलिस स्टेशन ने उपरोक्त नाईजीरियन के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।ज्ञात हो कि, नालासोपारा पूर्व प्रगति नगर क्षेत्र से ड्रग्स मामले में कई नाईजीरियन पकड़े जा चुके है।