रंग लायी अजित पवार की सरकार से नाराजगी
दिल्ली में कल हुईं बैठक के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री ने किया राज्य के 11 जिलों के संरक्षक मन्त्रीयों के नामों का ऐलान
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – पिछले कई दिनों से संरक्षकता बंटवारे को लेकर राजनितिक गलियारों में चर्चा चल रही थी। सरकार में अजित पवार गुट की भागीदारी के बाद देखने में आया कि राज्य के विभिन्न जिलों के संरक्षक मंत्री पद के बंटवारे को लेकर शिंदे गुट और अजित पवार गुट के बीच भी खींचतान चल रही है। इस पृष्ठभूमि में दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात के बाद लौटे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आखिरकार बुधवार को राज्य के 11 जिलों के संरक्षक मंत्रियों की संशोधित सूची की घोषणा कर दी है।
इस संशोधित सूची के अनुसार उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को पुणे जिले के संरक्षक मंत्री का पद दिया गया है। संशोधित 11 जिलों के संरक्षक मंत्रियों की जिम्मेदारियाँ निम्न प्रकार हैं – पुणे- अजित पवार, अकोला- राधाकृष्ण विखे-पाटिल, सोलापुर और अमरावती चंद्रकांत पाटिल, कोल्हापुर – हसन मुश्रीफ, गोंदिया – धर्मरावबाबा अत्राम, बीड- धनंजय मुंडे, परभणी – संजय बनसोडे, नंदुरबार – अनिल पाटिल, वर्धा-सुधीर मुनगंटीवार,
भंडारा – विजयकुमार गावित और
बुलढाणा – दिलीप वलसे पाटिल।