सफाई कर्मचारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया
530 साफ-सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य का हुआ जांच
ठाणे । जिलें की सभी तहसीलों में सफाई मित्र सुरक्षा दिन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उनकों सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। अंबरनाथ पंचायत समिती के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वांगनी में सफाई मित्र दिन मनाया गया और संत गाडगेबाबा की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर स्वक्षता का शपथ लिया गया।इसके साथ ही इस समय स्वक्षता के क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों का योगदान महत्वपूर्ण है। जबकी ठाणे जिला को कचरा से मुक्ति दिलाने के लिए स्वक्षता कर्मी लगें हुए हैं। यह जानकारी जल विभाग व स्वक्षता विभाग के प्रकल्प संचालक दादाभाऊ गुंजाल ने दिया। ठाणे जिला के सभी पंचायत समिती स्तर पर 530 साफ-सफाई कर्मचारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके स्वास्थ्य का जांच भी हुआ।