ट्रेलर चालक के लुटेरों ने पुलिस पर किया हमला, अपराधी हुए फरार, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
भिवंडी – भिवंडी ठाणे बाईपास रोड से गुजर रहे ट्रेलर के ड्राइवर से लूटपाट कर भाग रहे ड्राइवर की मदद के लिए पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर भागने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चालक रामधनी बिंद ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर नवी मुंबई की ओर जा रहा था। रात करीब दस बजे जब ट्रेलर मानकोली नाका पर पहुंचा तो तीन अज्ञात लोग जबरन कंटेनर में चढ़ गए और उनमें से दो ने चालक के साथ मारपीट कर 50 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन छीन लिया। वह उतरकर चला गया उसके बाद, जब ट्रेलर ठाणे शहर की सीमा में साकेत पुल पर पहुंचा, तो तीसरे आरोपी अनिकेत म्हात्रे ने ट्रेलर के ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार किया और पिटाई की।
जब ड्यूटी पर मौजूद पुलिस मदद करने आई, तो गुंडे अनिकेत म्हात्रे ने ट्रक में रखा लोहे का पाना पुलिस की ओर फेंक कर ट्रेलर का शीशा तोड़ दिया और टूटे हुए कांच के टुकड़ों से पुलिस को मारना शुरू कर दिया, फिर उसने अपने दांतों से उनको काट कर चार पुलिसकर्मियों को घायल कर वहां से भाग गया। इस मामले में ड्राइवर की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर अनिकेत म्हात्रे और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिक तौर पर ठाणे शहर के कापूरबावडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और फिर से मामला नारपोली पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया है। नारपोली पुलिस तीनों अपराधियों की तलाश में जुट गई है।