पुरानी रंजिश को लेकर दो भाइयों की पिटाई
बीचबचाव करने गए बड़े भाई के सिर में मारा पत्थर
आकीब शेख
कल्याण – पुरानी रंजिश के कारण दो सगे भाइयों की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। घटना डोंबिवली के दत्तनगर इलाके की है। भाई की पिटाई देख बीच-बचाव करने गए संतोष कुशालकर की आरोपियों ने जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने पत्थर से वार कर उसे घायल कर दिया। इस मामले में डोंबिवली की रामनगर पुलिस ने अक्षय जडाकर सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक 20 सितंबर की देर रात लगभग डेढ़ बजे के करीब आरोपी अक्षय और उसके तीन अन्य साथीदार पुरानी रंजिश को लेकर संतोष के भाई विनोद की पिटाई कर रहे थे। उसी समय उसका भाई आ गया। भाई को पिटता देख संतोष ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक आरोपी अक्षय के एक साथीदार ने संतोष के सिर पर पत्थर मारकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। इस मामले में डोंबिवली की रामनगर पुलिस चारो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।