डोंबिवली स्टेशन पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
डोंबिवली – गुरुवार की शाम डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर एक 45 वर्षीय यात्री ने 16 वर्षीय नाबालिग कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ की। इस संबंध में डोंबिवली लोहमार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित नाबालिग लड़की डोंबिवली में रहती है और वह मुंबई के एक कॉलेज में पढ़ती है। मुंबई से लोकल ट्रेन से लौटते समय डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर एक 45 वर्षीय यात्री ने भीड़ का फायदा उठाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। शाम की भीड़भाड़ के मद्देनजर गश्त पर निकली रेलवे पुलिस ने तुरंत संबंधित व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। डोंबिवली लोहमार्ग पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्चना दुसाने ने कहा कि संबंधित यात्री के खिलाफ लोहमार्ग पुलिस स्टेशन में बाल यौन शोषण रोकथाम अधिनियम और छेड़छाड़ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जाँच की जा रही है।