साईं प्रसाद भवन की चौथी मंजिल पर लगी आग
आग में जलकर घर का सारा सामान खाक
शिवसेना ने की पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग
आकीब शेख
कल्याण – कल्याण पूर्व में बीती रात एक घर में अचानक आग लगने से घर का काफी नुकसान हुआ। जानकारी के मुताबिक आदर्शनगर में स्थित साईं प्रसाद भवन की चौथी मंजिल पर रहने वाले राजाराम भोईर के घर में बीती रात अचानक आग लग गई जिसमें घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही शिवसेना के कल्याण पूर्व शहर प्रमुख महेश गायकवाड मौके पर पहुंचे और जले हुए घर का निरीक्षण किया। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने पुलिस और कल्याण तहसील से संपर्क कर तुरंत घटना का पंचनामा करने की मांग की। इस परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए नुकसान भरपाई दी जाए ऐसी मांग महेश गायकवाड ने संबंधित अधिकारियों से की है।