बड़े मुनाफे के लालच में गंवाई 50 लाख से अधिक की जमापूंजी
तीन लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
विष्णुनगर पुलिस जांच में जुटी
कल्याण – शेयर मार्केट में बड़ा मुनाफे का लालच देकर डोंबिवली के एक दवा विक्रेता को आधा करोड़ से अधिक चूना लगाए जाने का मामला उजागर हुआ है। जिसमें डोंबिवली की विष्णुनगर पुलिस ने मोहित शर्मा, रिचा गुप्ता और अंगद नामक तीन धोखेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। विष्णुनगर पुलिस के मुताबिक डोंबिवली के एमजी रोड़ स्थित जय सिद्धिविनायक सोसायटी के रहने वाले गिरीशकुमार व्यास मेडिकल स्टोर चलाते है जो मूलतः राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर के रहने वाले हैं। व्यास को अप्रैल से जुलाई 2023 के बीच आरोपियों ने शेयर मार्केट में निवेश करने पर शतप्रतिशत मुनाफे का लालच देकर धनादेश, आरटीजीएस, आईएमपीएस और फोन-पे के माध्यम से 50 लाख 52 हजार 310 रुपए लेकर निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की। विष्णुनगर पुलिस के अनुसार आरोपियों ने जी-टेक ट्रेडर्स व अभि इंटरप्राइजेज नामक कंपनी का अलग-अलग प्लान बताकर 100 फीसदी फायदा होने का झूठा आश्वासन दिया। बड़े मुनाफे के चक्कर में दवा विक्रेता व्यास फस गए और अपने जीवन की आधा करोड़ से अधिक जमापूंजी गंवा बैठे। फिलहाल इस मामले में विष्णुनगर पुलिस ने मोहित शर्मा, रिचा गुप्ता और अंगद पर धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।