खड़कपाड़ा पुलिस द्वारा समजपत्र मिलने से नाराज हुए किसान
एक बड़े बिल्डर से हफ्ता वसूली का आरोप
किसानों ने बिल्डर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
आकीब शेख
कल्याण – कल्याण की खड़कपाड़ा पुलिस ने वडवली गांव के अनेक किसानों को एक प्रसिद्ध बिल्डर से हफ्ता वसूली के आरोप में समजपत्र जारी कर पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा था। जिसके बाद शनिवार को खड़कपाड़ा थाने में इकट्ठा होकर वडवली के किसानों ने समजपत्र का विरोध किया। बताया जाता है कि साल 2005 से 2008 के दरमियान कल्याण से सटे वडवली गांव के कुछ किसानों ने उनकी जमीन विकास के लिए यानी डेवलपमेंट के लिए एक बड़े नामचीन बिल्डर को दी थी। किसानों के मुताबिक बदले में बिल्डर ने केवल 25 प्रतिशत रकम किसानों को दी थी। किसान संगठन से जुड़े रमण तरे ने बताया कि 15 से 18 साल बीत चुके हैं लेकिन बिल्डर ना ही डेवलपमेंट कर रहा है और ना ही जमीन वापस लौटा रहा है। उनका का कहना है कि इसका जवाब पूछने पर बिल्डर द्वारा किसानों पर हफ्ता वसूली का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। समजपत्र को लेकर किसानों ने पुलिस के रवैये पर भी सवाल खड़ा किया है। उनका यह भी कहना है कि यह किसानों के साथ अन्याय है। इस दौरान खड़कपाड़ा थाने के बाहर जमा हुए किसानों ने खड़कपाड़ा थाने के इंचार्ज से मिलना चाहा लेकिन वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं थे। जिसके बाद किसानों ने विधायक विश्वनाथ भोईर से मिलकर उन्हें उनकी समस्या बताई। इस विषय में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर चर्चा करने का आश्वासन विधायक विश्वनाथ भोईर ने किसानों को दिया है।