नौकर की फिर गई नीयत, लाखो के गहने लेकर हुआ फरार
मालिक ने हॉलमार्क कराने के लिए दिए थे गहने
रामनगर पुलिस की टीम ने तीन घंटे में किया गिरफ्तार
आकीब शेख
कल्याण – मालिक द्वारा हॉलमार्क करने के लिए दिए गए लाखो के गहनों पर नौकर की नीयत फिर गई और वह तकरीबन 13 लाख के गहने लेकर चंपत हो गया। घटना डोंबिवली के रामनगर थाना क्षेत्र की है। गुरुवार की शाम नेहरू रोड़ पर स्थित प्रगति ज्वेलर्स के मालिक बसंतीलाल चपलोत ने अपने नौकर विक्रम रावल को हॉलमार्क कराने के लिए 12 लाख 72 हजार रुपये मूल्य के गहने दिए थे। लेकिन इतने सारे गहने देखकर विक्रम की नीयत बदल गई और वह गहनों के साथ फरार हो गया। शिकायत मिलने के बाद रामनगर थाने के इंचार्ज उमेश गीते ने टीम तैयार की और परिसर में लगे सीसीटीवी के माध्यम से विक्रम की तलाश शुरू हुई। सुराग मिलने के बाद एपीआई योगेश सानप, पुलिस उप निरीक्षक अजिंक्य सोंडे, नीलेश पाटिल, विशाल वाघ, निसार पिंजारी, नितिन सांगले की टीम ने महज तीन घंटे में ठाकुर्ली रेलवे स्टेशन से रावल को गिरफ्तार कर लिया है। रावल मूलतः राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला है। जो कई सालों से प्रगति ज्वेलर्स की दुकान में काम करता था। गिरफ्तारी के बाद रामनगर पुलिस ने 12 लाख 72 हजार रुपये मूल्य के आभूषण बरामद कर लिए है। फिलहाल पुलिस आरोपी को अपने ताबे में लेकर पूछताछ कर रही है।