चौथी मंजिल से छलांग लगाकर महिला ने की आत्महत्या
मामूली बात को लेकर पति के साथ हुआ था विवाद
रक्षाबंधन मनाने जलगांव से डोंबिवली आई थी महिला
आकीब शेख
कल्याण – डोंबिवली के आजदेपाड़ा में मामूली विवाद को लेकर एक 20 वर्षीय महिला द्वारा चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। महिला का नाम पूजा करण सोलंके बताया जा रहा है, जो जलगांव जिले के मुक्ताईनगर की रहने वाली है। डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस के अनुसार पूजा अपनी ननद के घर डोंबिवली में रक्षाबंधन मनाने आई थी। पूजा के साथ में उसका पति करण सोलंके भी था। बताया जाता है कि शुक्रवार 1 सितम्बर की सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। कहासुनी के बाद पूजा ने जयगुरुदेव इमारत की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार महज आठ महीने पहले ही पूजा की शादी हुई थी। शादी के बाद रक्षाबंधन पर वह ननद के घर आई थी, ताकि उसका पति राखी बंधवा सके। लेकिन पति-पत्नी दोनों के बीच झगड़ा हुआ और पूजा ने इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। फिलहाल इस मामले में डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।