हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर मंत्रालय को उड़ा देने की मिली धमकी। गुमनाम व्यक्ति द्वारा फर्जी कॉल मामले में एक संदिग्ध हिरासत में
योगेश पाण्डेय – संवाददाता
मुंबई – मंत्रालय में बम होने की एक गुमनाम कॉल राज्य के नगर जिले से हेल्पलाइन नंबर 112 पर की गई। सूत्रों ने बताया कि दो सप्ताह में यह दूसरी घटना है और जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। आरोपी ने गुमनाम फोन कॉल कर मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी दी थीं।
गुमनाम फोन करने वाले व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से बात करने की इच्छा जताई, अन्यथा मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि फोन करने वाला नगर जिले से बोल रहा था। संबंधित व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर धमकी दी। इसके बाद बम स्क्वाड टीम मंत्रालय में दाखिल हुई और उन्होंने मंत्रालय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के कक्ष के पास के क्षेत्र का विशेष रूप से निरीक्षण किया। नागरिकों को भी वहां जाने से रोक दिया गया था। करीब डेढ़ घंटे के निरीक्षण के बाद यह स्पष्ट हो गया कि मंत्रालय में ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने पाथर्डी से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लें लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।