दो अज्ञातों ने राह चलती बुजुर्ग महिला को ठगा
बातों में उलझाकर सोने के कंगन ले उड़े ठग
कल्याण – डोंबिवली में दो अज्ञात ठगों ने राह चलती एक बुजुर्ग महिला को फ्री में राशन मिलने का लालच देकर पहले बातों में उलझाया, उसके बाद नजर चुराकर 75 हजार की सोने की चूड़ियां लेकर चंपत हो गए। इस मामले में तिलकनगर पुलिस ने दो अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उनके तलाश में जुट गई है। तिलकनगर पुलिस के अनुसार डोंबिवली के संगीतावाड़ी की रहने वाली 72 वर्षीय निर्मला रविलाल फुरिया नामक महिला 30 अगस्त की रात 8 बजे के करीब सड़क से पैदल चलते हुए घर की तरफ जा रही थी। उसी वक्त दो अज्ञात मोटरसाइकल सवार व्यक्तियों ने उनका रास्ता रोक लिया। उसके बाद दोनों ठगों ने निर्मला से कहा कि वहां आगे एक गाड़ी में मुफ्त राशन मिल रहा है। बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर अज्ञात व्यक्तियों ने महिला के हाथों से सोने के कंगन उतारकर पर्स में रखने के लिए कहा। उसके बाद दखते ही देखते महिला की पर्स से 25 ग्राम वजन की सोने की कंगन चुरा लिए और चंपत हो गए। गहने की कीमत 75 हजार रुपए बताई जा रही है। साथ ही ठग महिला की पर्स में रखा 460 रुपए नकद भी उड़ा ले गए। महिला की शिकायत पर तिलकनगर पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दोनों ठगों की तलाश कर रही है।