चोरी करने वाले पांच शातिर चोरों के गिरोह को भिवंडी अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार
साढ़े 14 लाख का माल बरामद
भिवंडी – भिवंडी तालुका अंतर्गत गोदाम में केमिकल पाउडर की बड़ी मात्रा में चोरी करने वाले 5 शातिर चोरों को भिवंडी अपराध शाखा पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्णा ग्रामपंचायत हद्द स्थित द्रोपदी छाया कंपाऊंड में ओमकार वेअर हाऊस में 5 जुलाई से 9 अगस्त के दौरान गोदाम की डुप्लीकेट चाबी बनाकर गोदाम में रखा गया 14 लाख 49 हजार 500 रुपये कीमत का कास्टीक सोडा प्लॅक्स व मोनोसोडीयम ग्लुकोटामेट माल चोरी होने की जानकारी के बाद गोदाम व्यवस्थापक द्वारा नारपोली पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दाखिल किया गया था। इस चोरी प्रकरण में नरपोली पुलिस के साथ-साथ भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस भी जांच कर रही थी।
क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे, प्रफुल्ल जाधव, धनराज केदार, पुलिस उपनिरीक्षक हनुमंत वाघमारे, रामसिंग चव्हाण, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र पाटील, रामचंद्र जाधव, राजेश शिंदे, पुलिस हवालदार सुनिल सालूंके, सचिन सालवी, मंगेश शिर्के, रंगनाथ पाटील, साबीर शेख, देवानंद पाटील, प्रकाश पाटील, किशोर थोरात, शशिकांत यादव, पोलिस नाईक सचिन जाधव, भावेश घरत, सचिन सोनवणे, जालींदर सालुंखे, रोशन जाधव, प्रशांत बर्वे, महिला पुलिस हवालदार माया डोंगरे, श्रेया खताल की पुलिस टीम ने मुखबिर एवम तांत्रिक जांच के आधार पर दुर्गेश सबरजीत भारती राहुल गिरीजा सरोज को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तारी के बाद उमेश दत्तात्रय पाटील तथा अमरदीप विलास बिराजदार को चौधरी कंम्पाउंड, कामतघर से तथा श्रीकांत गणपत देसाई सहित 5 लोगों को कब्जे में लिया.पुलिस टीम ने 14 लाख 49 हजार 500 रुपये का कास्टीक सोडा प्लॅक्स व मोनोसोडीयम ग्लुकोटामेट की चोरी सहित 24 लाख रुपए की 2 टाटा टेम्पों को मिलाकर कुल 38 लाख का मुद्देमाल जप्त किया है।