ठाणे पुलिस आयुक्तालय में भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन को मिला प्रथम स्थान
पुलिस आयुक्त ने नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल को किया सम्मानित
भिवंडी – ठाणे पुलिस उपायुक्तालय अंतर्गत शहर एवं ग्रामीण विभाग में कानून व्यवस्था व अन्य पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर नारपोली पुलिस स्टेशन को सन 2022 में किये गए उत्कृष्ट कार्य की बदौलत प्रथम स्थान प्राप्त होने का गौरव प्राप्त हुआ है। ठाणे आयुक्त कार्यालय सभागृह में हुए समारोह में पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह द्वारा नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल को 25 हजार रुपये व सन्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर सह पुलिस आयुक्त दत्तात्रय कराले, अपर पुलिस आयुक्त डॉ.महेश पाटील, डॉ.पंजाबराव उगले, संजय जाधव व संपूर्ण ठाणे शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
मिली जानकारी के अनुसार, ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत 39 पुलिस स्टेशनों में पुलिस अधिकारियों द्वारा वर्ष भर दाखिल अपराध संख्या, निस्तारण, कायदा सुव्यवस्था, नागरिकों से सोहार्दपूर्ण संबंध आदि का विचार कर पुलिस स्टेशनों, अधिकारियों को पुरस्कृत किए जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की कुशल टीम द्वारा वार्षिक रिपोर्ट की तहकीकात की जाती है। पुलिस आयुक्तालय की वार्षिक तहकीकात में भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल के नेतृत्व में सर्वोत्कृष्ट कार्यों को अंजाम देने पर 25 हजार रुपए, सम्मान पत्र गौरव किया गया है। नारपोली पुलिस स्टेशन को सम्मानित किए जाने पर शहर के तमाम गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक संस्थाओं ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल सहित तमाम पुलिस अधिकारियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया है।