कफ़ सीरप की बोतल सहित दो गिरफ्तार, 155 बोतलें की गई जप्त
भिवंडी – भिवंडी शहर पुलिस ने नशे के लिए विक्री करने वाले दो लोगों को 155 बोतल कफ सीरप के साथ कोटरगेट इलाके से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन पुलिस को कोटरगेट इलाक़े के नदीम पहलवान बिल्डिंग के पीछे कुछ लोगों द्वारा नशीली प्रदार्थ बिक्री करने की गुप्त सूचना मिली थी।
जिसके बाद शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक चेतन काकडे के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने नदीम पहलवान बिल्डिंग के पीछे जाल बिछा कर वहीं पास ही एक झोपड़ी से कफ सीरप की बिक्री करने वाले दो व्यक्ति तबरेज अब्दुल रहमान मोमिन 41और आवेश अब्दुल रहमान मोमिन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनो आरोपीयों के पास से पुलिस ने 30 हजार 225 रूपये मूल्य की कोडीन फॉस्फेट नामक कफ़ सीरप की 155 बोतलें बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी बिना किसी परवानगी के अवैध रूप से युवकों को नशे के लिए कफ़ सीरप की विक्री करने हेतु अधिक मात्रा में कफ़ सीरप की बोतलें इकट्ठा कर रखी थी। भिवंडी शहर पुलिस ने दोनो आरोपीयों के खिलाफ आईपीसी की धारा 328, 273, 276, 34 व औषध व सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक कोलते कर रहे है।