ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला ने की थी आत्महत्या
फोटो दिखाकर हरियाणा से कर रहा था ब्लैकमेल
आरोपी की तलाश में हरियाणा जाएगी डोंबिवली पुलिस
कल्याण – गांव के एक पड़ोसी की पत्नी से दोस्ती कर फोटो निकालने के बाद वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले अपराधी को डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस तलाश कर रही है, जिसके कारण एक शादी-शुदा महिला ने जान दे दी। दोनों डोंगरपट्टी, कैथल, हरियाणा के रहने वाले हैं। घटना के वक्त मृतका अपने परिवार के साथ डोंबिवली में रहती थी। डोंबिवली के देसलेपाड़ा स्थित रवि किरण सोसाइटी की रहने वाली एक महिला ने मई 2023 में फ्लैट की बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या की थी। उस समय पुलिस ने महज आत्महत्या का मामला दर्ज किया था। लेकिन जब जांच-पड़ताल हुई तो ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया। मानपाड़ा पुलिस के अनुसार अजय ऋषिपाल नामक व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या का कारण बनने का मुकदमा दर्ज किया है, और उसके गिरफ्तारी के फिराक में है। पुलिस के मुताबिक मृतक महिला का दोस्त अजय ऋषिपाल फोटो दिखाकर लगातार परेशान कर मृतका को ब्लैकमेल कर रहा था। मोबाइल मैसेज के जरिए यह बात घरवालों को पता लग गई। इसलिए बदनामी की डर से महिला ने फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। गिरफ्तारी के लिए मानपाड़ा पुलिस हरियाणा जाने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर हरियाणा से महाराष्ट्र लाया जाएगा।