दामाद ने सास-ससुर को लगाया लाखो का चूना
एफडी के नाम पर हड़प गया 20 लाख रुपये
अभी बीएमसी से रिटायर्ड हुए थे सास-ससुर
कल्याण – एफडी के नाम पर एक दामाद ने अपने सास-ससुर को 20 लाख रुपये का चूना लगाया। दोनों दम्पत्ति हाल ही में बीएमसी से रिटायर्ड हुए थे। नंदा और हरिश्चंद्र दोंदे दोनों सास-ससुर डोंबिवली के लोढ़ा हैवन में रहते हैं। उनका दामाद संदीप सदानंद टुकरल ठाणे में रहता है। रिटायरमेंट के बाद दोंदे दम्पत्ति को मिला हुआ पैसा एफडी करना था। सास-ससुर अपने दामाद पर काफी विश्वास करते थे। दामाद ने इसी का फायदा उठाते हुए उनके खाते से 20 लाख रुपए निकलवाया, और एफडी के नाम पर सास-ससुर का 20 लाख रूपए हड़प गया। जब दोंदे दम्पत्ति ने एफडी का पेपर मांगा तो दामाद ने पंजाब नेशनल बैंक का नकली दस्तावेज लाकर दे दिया। मानपाड़ा पुलिस के अनुसार यह मामला दिसंबर 2022 का है। दामाद ने सास-ससुर के साथ धोखाधड़ी करने के बाद कहा कि 10 लाख का एफडी पंजाब नेशनल बैंक में और 10 लाख पोस्ट ऑफिस में एफडी किया है, जिसका दस्तावेज डाक से आ जाएगा। काफी दिनों तक जब डाक से एफडी का दस्तावेज नहीं आया तो रिटायर्ड दम्पत्ति हरिश्चंद्र दोंदे ने पोस्ट ऑफिस में जाकर पता किया, तो मालूम पड़ा कि उनके या उनके पत्नी के नाम का कोई एफडी नहीं हुआ है। उसके बाद सास नंदा ने दामाद संदीप के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस ने दामाद संदीप सदानंद टुकरल एवं इस मामले में लिप्त अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।