पेल्हार पुलिस के हत्थे चढ़ा तीन चोर, माल हुआ बरामद
अजहर शेख : संवाददाता
नालासोपारा ; पेल्हार पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन ने जबरन चोरी व रिक्शा चोरी करने का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 3 आरोपी की गिरफ्तारी हुई है तथा 3 अपराधों (कलम 392 व 379) का खुलासा हुआ है। यह कार्रवाई डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में वसंत लब्दे (पेल्हार थाने के सीनियर पी.आई), विजय पाटील (पुलिस निरीक्षक-अपराध) व शिवानंद देवकर (पुलिस निरीक्षक – प्रशासन) के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन के सपोनि.सोपान पाटील की टीम ने की है।मंगलवार को पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता (भानुचंद्र रामचंद्र यादव-उम्र 42 वर्ष) ने 9 अगस्त 2023 को रिक्शा को गोपाल पाटिल के शिवसेना ऑफिस के सामने बिलालपाडा नालासोपारा पूर्व सार्वजनिक रोड पर पार्क किया था, किसी अज्ञात चोर ने उपरोक्त रिक्शा चोरी कर फरार हो गया था। इसी क्रम में शिकायतकर्ता (मुकेशकुमार अभिमन्यु राजपुत उम्र 34 वर्ष) 15 अगस्त को शाम 7,30 बजे वाकनपाडा, नालासोपारा पूर्व स्थित भाजी खरीदने गया था, तभी एक शख्स ने मुकेश के शर्ट दे जबरन मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया। मुकेश की शिकायत व भानुचंद्र की शिकायत पर अज्ञात आरोपी पर पेल्हार पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की विवेचना करने में जुट गयी थी। पुलिस ने बताया कि,क्राइम डिटेक्शन के अधिकारी व कर्मचारी ने उपरोक्त दोनों अपराधों के अनुसार तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। टीम ने सीसीटीवी, तकनीकी जानकारी और गुप्त मुखबिरों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी अरबाज इस्माईल मेमन (23), राजीव रामचंद्र तिवारी (34) और गंगाधर राजकुमार मिश्रा (35) को गिरफ्तार किया।इनके पास से चोरी किया हुआ बजाज कंपनी के दो रिक्शा और एक मोबाइल फोन कुल मिलाकर 91,500 रुपये का माल बरामद किया गया।