पेल्हार पुलिस के चंगुल में आया पांच शातिर चोर, लाखों रुपये का माल जप्त
अजहर शेख : संवाददाता
वसई : घरफोडी व मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में पेल्हार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा ने 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि 5 अपराधों का खुलासा करते हुए 1 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। यह कार्रवाई डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में वसंत लब्दे (पेल्हार थाने के सीनियर पी.आई), विजय पाटील (पुलिस निरीक्षक-अपराध) व शिवानंद देवकर (पुलिस निरीक्षक – प्रशासन) के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन के सपोनि.सोपान पाटील की टीम ने की है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि,16 अगस्त व 10 अगस्त के बीच रुम नं.1, साई निवास, बिल्डींग साई निवास मेडीकल, धानिव बाग रोड,नालासोपारा पूर्व स्थित अज्ञात चोर ने घर से दो मोबाइल (15,000 रुपये) फोन चोरी कर फरार हो गए। शिकायतकर्ता समीर अब्दुल हमीद मलिक शिकायत पर पेल्हार थाने ने अज्ञात चोर के ऊपर कलम 457,380 के तहत केस दर्ज किया था। संबंधित मामले की जांच पुलिस कर रही थी। पुलिस के मुताबिक, अपराध जांच शाखा के अधिकारी और कर्मचारी ने उपरोक्त अपराध के संबंध में तुरंत अपराध स्थल की पहचान की व सीसीटीवी, तकनीकी जानकारी व गुप्त मुखबिरों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी अलाउद्दीन अरशद खान (19),किसन रोहीत शुक्ला (21),विलास अशोक राजभर (19),साहिल इस्माईल सय्यद (24) और राहुल सिताराम पटेल (28) को गिरफ्तार किया गया।इनके पास से चोरी हुआ 7 मोबाईल फोन एवं एक बजाज कंपनी की पल्सर मोटरसाइकिल, कुल मिलाकर 1,43,000 रूपये का माल जप्त किया गया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।