कल्याण जीआरपी की गिरफ्त में चार जेब कतरे
चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस का एक्शन
कल्याण – कल्याण में जीआरपी ने 4 जेब कतरों और मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी के एपीआई प्रमोद देशमुख ने बताया कि हाल के दिनों में कल्याण से लेकर बदलापुर स्टेशन के बीच यात्रियों की जेब काटने और मोबाइल चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। इन अपराधों की रोकथाम के लिए और जेब कतरों पर लगाम लगाने के इरादे से एपीआई देशमुख और उनकी टीम कल्याण से बदलापुर तक पैनी नजर बनाए हुए थे। पेट्रोलिंग के दौरान जीआरपी की टीम ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया। उनकी जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। अतुल वाघमारे, विशाल शिखरकर, राजेश यादव और गार्डी पकड़े गए आरोपियों के नाम है। पुलिस के मुताबिक दो अभियुक्तों के पास से वह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनकी चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिली थी। फिलहाल चारों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। अभियुक्तों के साथ कुछ और साथीदार भी शामिल है या नहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है।